Sunday, May 10, 2020

कोरोना किसका जीवन खत्म कर रहा है

आज पुरी दुनिया कोरोना के चपेट में आ चुका है। भारत में अब तक 2 करोड़ नौकरीयां चली गई है और अगले एक महीने में 30 करोड़ नौकरीयां जाने की संभावना बतायी जा रही है। एक तरफ बड़ी कंपनियों का काम ठप है तो दुसरी तरफ छोटे उद्योग जैसे होटल , शैलून इत्यादि भी बंद पड़े है। कुल मिलाकर मध्यम वर्गीय लोग ही सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहें है।
            कुछ लोग तो अपने बचत saving से काम चला रहें है परंतु बहुत से लोग जिसका काम हर रोज कमाने और खाने का था वे लोग बेहद चिंतित है और उनकी चिंता जायज भी है । कुछ राज्य सरकारें मनरेगा में कुछ मजदुरों को काम देकर वाहवाही लूटने का असफल प्रयास कर रहें हैं तो कहीं कोई सरकार कोरोना पैकेज की घोषणा करके यह दिखाने का प्रयत्न कर रहें हैं की उन्होनें अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर लिया।
                यहां एतराज हो सकता है की लोग सरकारों के प्रयासों को सराहने के बजाय उन्हें कोसते क्यों है???
                 तो इसका जवाब साफ है की क्या इन सीमित प्रयासों से हम कोरोना की मार झेल रहे अन्य लोगों के साथ न्याय कर रहें हैं?? बिल्कुल नहीं। तो फिर ये लोग प्रश्न तो पुछेंगें ही , जीवन का अधिकार जो संविधान के अपने सभी नागरीकों को दे रखा है (अनुच्छेद 21)।
              क्या आज कोई जानने का प्रयास कर रहा है की जिनके पास ठेले पर हर रोज हम पानीपुड़ी,चाट,समोसे,मनचुरीयन,जलेबी, झालमुरी,एगरोल, बर्गर आदि खाया करते थें वो आज क्या कर रहें होंगें ???  क्या खा रहें होंगे???? अपने परिवार का भरण पोषन कैसे कर रहें होंगे????? क्या ओटो वाले भईया की आज सभी जरूरतें खत्म हो गयी होगी???
    सवाल ये नहीं है की सभी तो मुश्कल में ही है परंतु सवाल यह है की सरकारें कोई ऐसी तरकीब क्यों नहीं अपनाती जिससे सबका भला हो । आज किरायेदारों , खासकर वैसे विद्यार्थीयों को जो अपना खर्च खुद निकालते थें, आज विवश है। एक तरफ मकान मालिकों को अपने बैंक एकाउंट भरने की चिंता सताती रह रही है तो दुसरी ओर उनके किरायेदार अपने रिश्तेदारों और दोस्तो से पैसे मांगकर शर्मिंदा होने को मजबूर हैं।
         इन सभी समस्याओं के मद्देनजर क्या यह सरकार का दायित्व और नैतिक कर्तव्य नहीं बनता है की पुरे भारत में किराया माफ करवा दें। मकान मालिक भुखे तो नहीं मर जायेंगें ना!!!! जब देश में रातों-रात नोट बंदी लागू हो सकता है तो फिर ये काम क्यों नहीं????
        सभी नागरीकों को बराबर का हक दिलाने के लिए सर्वजन न्यूनतम आय(universal basic income)  क्यों नहीं लागू किया जा रहा है ये बातें विचारनीय है।

Friday, June 14, 2019

How danger the population blast for INDIA

India is one of the most popular country in the world for many reasons,be it sprituality or diversity or largest democracy but for population it is for sure. who should be given credit for no one knows but what is significance of this huge population it is the matter of analysis.
   It has been narrative in our country that population is dangerous/obstacle for economic progress but we never talk about how china is progressing with that huge population.could we imagine china could have progressed this much without population??? no, a big NO. Human resources play a vital role in the progress and development of any country.china made the law for population control but later they amended.
          Now it has created a cofusion in the mind whether population is good or bad for a country in view of development.
           IT can be illustrated by a simple example. suppose a household has 10 members and out of which only two members earn as we see in our indian community generally old aged parents , wife and children are dependent. Education and medical is a major part of total expences. A middle class could hardly save any money for future and disaster they may suddenly go through after daily expenses. A middle class family remains a middle class and traped into middle class income for ever,so the case is for country. Members of a family is burden if they are uneducated, unhealthy,unskilled and unfit to work.

_SAME AS_ *A COUNTRY IS PROSPER IF ITS POPULATION IS EDUCATED,HEALTHY AND SKILLED, IF NOT THEN IT IS BURDEN.

POST NO: 1 of continued..